उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उप्र स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज में 1 अगस्त से शुरू होगा बैच - 18 जून को परीक्षा

उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंसेज के लिए पांच कोर्सों की 160 सीट के लिए 18 जून को परीक्षा हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 11, 2023, 8:37 AM IST

लखनऊ : उप्र स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज में शुरू हो रहे पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित हुए लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है. जारी हुए प्रवेश परीक्षा का परिणाम अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट http://upsifs.org पर जा कर देख सकते हैं. यह जानकारी इंस्टीट्यूट के निदेशक व एडीजी डॉ. जीके गोस्वामी ने दी.

इंस्टीट्यूट के निदेशक व एडीजी डॉ. जीके गोस्वामी ने बताया कि 'प्रवेश परीक्षा में लगभग 30 प्रतिशत छात्रायें चयनित हुई हैं. उन्होंने बताया कि इस संस्थान का पहला बैच एक अगस्त को शुरू होगा. जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट पर प्रवेश सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही प्रवेश सम्बन्धी कोई सूचना प्राप्त करनी है तो मोबाइल नंबर 7839858264 या 7839001316 पर सम्पर्क कर सकते हैं.'

बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा विश्व स्तरीय फॉरेंसिक शिक्षा एवं सुविधायें आम जनमानस एवं छात्रों को उपलब्ध कराये जाने के लिए उप्र स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंसेज, लखनऊ में तैयार किया गया है. इस संस्थान में प्रथम शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए पांच विभिन्न विषयों का संचालन होगा. निदेशक ने बताया कि 'इसके लिए बीते 18 जून 2023 को लखनऊ में लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसमें 160 सीटों के लिए देश के विभिन्न राज्यों से करीब एक हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस सत्र से स्नातक डिग्री व परास्नातक डिप्लोमा के विषय साइबर सिक्योरिटी, डीएनए फॉरेंसिक, अभिलेखीय व बैलेस्टिक फॉरेंसिक आदि विषय में शिक्षण शुरू किया जा रहा है, जिसमें अत्याधुनिक फॉरेंसिक लैब व विशिष्ठ शैक्षणिक पद्धति के माध्यम से छात्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा. जिससे उच्च स्तरीय व्यावसायिक दक्षता वाले फॉरेसिंक विशेषज्ञ तैयार किये जा सकें. इस संस्थान में देश विदेश से सर्वोत्तम शिक्षक एवं वैज्ञानिकों को तलाश कर नियुक्त किये जाने की कार्यवाही चल रही है.'

यह भी पढ़ें : अनी बुलियन केस: आज ईडी के सामने पेश होंगी IFS निहारिका सिंह, ठगी के पैसों से खरीदा था मकान

ABOUT THE AUTHOR

...view details