लखनऊ : मौसम के अचानक बदले मिजाज और अत्यधिक उमस व गर्मी को देखते हुए जिला अधिकारी लखनऊ में राजधानी में संचालित सभी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर दिया है. जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी विद्यालयों में 1 से 8 तक कि कक्षाओं का संचालन सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा. वहीं विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं व समस्त कर्मचारियों की छुट्टी 1:30 बजे के बाद होगी.
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के सभी विद्यालयों को कड़ाई से इस आदेश के पालन करने का निर्देश दिया है. आदेश में कहा गया है कि अगर कोई विद्यालय जारी आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जिला प्रशासन की टीम विद्यालयो में इस आदेश के अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कभी भी औचक निरीक्षण कर सकती है. अगर कोई विद्यालय प्रबंधक जारी आदेश की अवहेलना करता है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं अभिभावक या कोई भी शहरी जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे सकता है.