लखनऊ : प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले छोटे बच्चों के मानसिक विकास के लिए प्रदेश सरकार व बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एक नई पहल की शुरु की है. बेसिक शिक्षा परिषद ने अपने प्राइमरी और उच्च प्राइमरी विद्यालयों से जुड़े आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने के लिए आने वाले छोटे बच्चों के लिए भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान आईआईटी गांधीनगर के सहयोग से वंडर बाॅक्स तैयार किया है. इस वंडर बाॅक्स में तीन साल व उसे बड़े उम्र के बच्चों के मानसिक विकास के लिए उनको किस तरह के चीजों को सीखना है और उसे सिखाने के लिए किन साधनों का प्रयोग किया जाना चाहिए़. इसी को ध्यान में रखते हुए यह वंडर बाॅक्स तैयार किया है.
80 हजार से अधिक आंगनबाड़ी में दिया जाएगा वंडर बाॅक्स
अपर निदेशक गणेश कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के साथ पूरे प्रदेश में करीब 80 हजार से अधिक आंगनबाड़ी जुड़े हुए हैं. इन सभी में एक-एक वंडर बाॅक्स विभाग की ओर से दिया जाएगा. जिसकी सहायता से आंगनबाड़ी में आने वाले छात्रों को खेल खेल में पढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगले साल से बेसिक शिक्षा विभाग प्री-प्राइमरी कक्षाओं के संचालन को लेकर एक पूरी विस्तृत गाइडलाइन तैयार कर रहा है. उसी को ध्यान में रखते हुए आईआईटी गांधीनगर ने इस वंडर बाॅक्स को तैयार किया है. जिसे तीन साल से पांच साल तक बच्चों को इन शुरुआती सालों मे गणित, भाषा और दूसरी चीजों को लेकर समझ को विकसित किया जा सकें.