उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बेसिक शिक्षा मंत्री ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ई-पाठशाला कार्यक्रमों की समीक्षा - satish chandra dwivedi

राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे ई-पाठशाला कार्यक्रम की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिक स्कूलों के स्तर पर ऑनलाइन शिक्षण शुरू करने के लिए बधाई भी दी.

लखनऊ समाचार.
बेसिक शिक्षा मंत्री ने की ई-पाठशाला कार्यक्रमों की समीक्षा.

By

Published : Apr 30, 2020, 8:42 PM IST

लखनऊ:बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे ई-पाठशाला कार्यक्रम की समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिक स्कूलों के स्तर पर ऑनलाइन शिक्षण शुरू करने के लिए बधाई दी. सिद्धार्थ नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी के कामकाज से असंतुष्ट विभागीय मंत्री ने उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने ऑनलाइन शिक्षा के जरिए बच्चों को तनाव मुक्त रहने के अवसर को विभाग की उपलब्धि बताया.

योजना भवन में बृहस्पतिवार को प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों और अपर निदेशक बेसिक शिक्षा के साथ बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए संपर्क स्थापित किया. ई-पाठशाला की समीक्षा के दौरान उन्हें बताया गया कि 60 प्रतिशत शिक्षकों ने ई-पाठशाला में भाग लिया. कुछ विद्यालयों ने ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ किया है. कई ऐसे शिक्षक भी हैं, जिन्होंने स्कूल की वेबसाइट बनाई है. यूट्यूब चैनल का भी प्रयोग किया जा रहा है. डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने इन सब की सराहना की और कहा कि ऐसा प्राथमिक विद्यालय के स्तर पर किया जाना आश्चर्यचकित करता है.

बच्चों को कहानी और कविता लिखने के लिए किया जा रहा प्रेरित

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी शामिल कराया जा रहा है. बच्चों को कविता और कहानी लिखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उनके काम का ऑनलाइन मूल्यांकन भी किया जा रहा है. डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने शिक्षकों, शिक्षामित्रों अनुदेशकों और कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षकों के वेतन और एरियर का भुगतान समय से करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. समीक्षा के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर का कार्य असंतोषजनक पाए जाने पर उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details