उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः योगी के मंत्री ने बच्चों के बाल काटने के लिए खुद उठाई कैंची

लॉकडाउन होने के कारण प्रदेश के सारे सैलून बंद चल रहे हैं. इसके चलते यूपी सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बेटे और बेटी के बाल काटने के लिए खुद ही कैंची उठा ली. बच्चों का बाल काटते हुए मंत्री ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कि जमकर वायरल हो रहा है.

lucknow news
बेटी का बाल काटते मंत्री सतीश द्विवेदी.

By

Published : Apr 18, 2020, 3:13 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी लॉकडाउन के दौरान सैलून बंद होने की वजह से खुद ही अपने बच्चों का बाल काटते हुए दिखाई पड़े हैं. सतीश द्विवेदी का बाल काटते हुए ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मंत्री ने बेटे कार्तिकेय और बेटी स्वीकृति का शुक्रवार को बाल काटा. शनिवार को उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो ट्वीट भी किया.

बेटी का बाल काटते मंत्री सतीश द्विवेदी.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान और उनके सांसद बेटे चिराग पासवान का वीडियो वायरल हुआ है. उस वीडियो में सांसद चिराग पासवान अपने पिता केंद्रीय मंत्री का बाल काटते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बागवानी में सिंचाई करते हुए और मोहसिन रजा की दिनचर्या का वीडियो भी सामने आ चुका है. कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का किचन में भोजन पकाते हुए वीडियो सामने आ चुका है. दरअसल कोरोना संकट से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: किसानों के पास नहीं है राशन कार्ड, कैसे मिले खाद्यान्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details