उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बेसिक शिक्षा मंत्री ने ऑनलाइन प्री प्राइमरी प्रशिक्षण का किया शुभारंभ, कार्यक्रम की होगी शुरूआत

By

Published : Dec 23, 2022, 1:44 PM IST

यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, इसी क्रम में गुरुवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह (Minister of State for Basic Education Sandeep Singh) ने विभागीय समीक्षा बैठक करते हुए निष्ठा 4.0 (ऑनलाइन प्री-प्राइमरी प्रशिक्षण) कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, इसी क्रम में गुरुवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह (Minister of State for Basic Education Sandeep Singh) ने विभागीय समीक्षा बैठक करते हुए निष्ठा 4.0 (ऑनलाइन प्री-प्राइमरी प्रशिक्षण) कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. यह प्रशिक्षण दो स्तरों पर प्रदान किया जाएगा. प्रथम स्तर का प्रशिक्षण दीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान किया जाएगा, जिसमें डायट्स के नामित संकाय सदस्य समस्त जनपदों के एआरपी एवं शिक्षक संकुल बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से डीपीओ, सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर शामिल होंगे. प्रशिक्षण के द्वितीय स्तर में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों तथा बच्चों को शैक्षिक सहायता देने के लिए आई स्मार्ट कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है.

समीक्षा बैठक में बताया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों तथा बच्चों को शैक्षिक सहायता देने के लिए आई स्मार्ट कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है. ये एक स्मार्ट इनिशिएटिव है. इसके अन्तर्गत गणित, हिन्दी, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों के मासिक पाठ्यक्रम विभाजन के आधार पर पढ़ाए जाने वाले पाठ, टीचिंग पैडागॉजी कन्सेप्ट वीडियोज शिक्षकों को प्रेषित किए जाएंगे. जिससे शिक्षक व्यवस्थित शैली में कक्षा-शिक्षण योजना बना सकेंगे तथा बच्चे उत्कृष्ट डिजिटल सामग्री का उपयोग कर महत्वपूर्ण लर्निंग आउटकम्स पर अपनी समझ विकसित कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : हर जिले में बनेंगे सैंपल सेंटर, केजीएमयू व जिम्स नोएडा करेंगे जीनोम सीक्वेंसिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details