लखनऊ : प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि 'प्रदेश के बेसिक शिक्षा में लगातार सुधार के कार्य किए जा रहे हैं. बेसिक शिक्षा के तहत संचालित सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा और शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि 'आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है, आज घर-घर में टेक्नोलॉजी पहुंच चुकी है. छोटी उम्र में ही बच्चे काफी कुछ सीख सकते हैं, इसलिए हम प्रयास कर रहे हैं कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही उनको टेक्नोलॉजी से जोड़ा जाए.' यह बातें उन्होंने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि कहीं.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 'बच्चों को मोटिवेशन एवं डायरेक्शन की जरूरत है. बच्चा किस फील्ड में जाना चाहता है, उसको पहले से ही उस फील्ड के लिए तैयारी कराई जाए. जिससे बच्चा उस फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करे और अपना नाम रोशन कर सके.' संदीप सिंह ने कहा कि 'उनकी सरकार द्वारा सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप टेबलेट भी उपलब्ध कराया जा रहा है.' इस अवसर पर एससीईआरटी के निदेशक डॉ. अंजना गोयल ने कहा कि 'फरवरी में डाइट के द्वारा शैक्षिक नवाचार महोत्सव से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उनमें जिनका बेहतर प्रदर्शन होगा उनको पुरस्कृत भी किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि 'हम सबका यही प्रयास होना चाहिए कि निपुण उत्तर प्रदेश बनाने के लक्ष्य को समय से पूरा किया जा सकें.'