पटनाःबादशाह के ब्लॉकबस्टर गाने 'पानी पानी' के भोजपुरी वर्जन में धमाल मचाने के बाद अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) ने आरा जाने का फैसला कर लिया है और वो बाइक से ही आरा के लिए निकल पड़ी हैं. अक्षरा कह रही हैं कि वो किसी खास मकसद से ही आरा जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मुझे सोन का पानी काफी पसन्द हैं, क्योंकि सोन के पानी से जवानी निखरती है.
ये बातें अक्षरा सिंह ने अपने गाने में कही हैं, जो शनिवार उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. गाना रिलीज के साथ वायरल भी होने लगा है. गाना है 'बस येही खाती आरा जानी'. इस गाने को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. साथ ही इसके वीडियो में अक्षरा के नए डांस मूव्स बेहद आकर्षक हैं.