बड़वानी: जिले में कोरोना से निपटने के लिए कोरोना वॉरियर्स लगातार कोशिश कर रहे हैं. बड़वानी जिले के कलेक्टर अमित तोमर और उनकी पत्नी एएसपी सुनीता रावत कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना वायरस की जंग में मोर्चा संभाले हुए हैं. पत्नी एक ओर जहां महाराष्ट्र बॉर्डर पर महाराष्ट्र से आ रहे हजारों मजदूरों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं तो कलेक्टर अमित तोमर भी जिले की गतिविधियों पर सतत नजर रखे हुए हैं. ईटीवी भारत ने कलेक्टर अमित तोमर से खास बातचीत करते हुए जिले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की.
कलेक्टर अमित तोमर ने कहा कि बड़वानी जिले में कोरोना के 26 पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिनमें से 23 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि बाकी बचे 3 मरीज भी जल्द ठीक हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी सतर्कता से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटा हुआ है, जिससे जिले में कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से कम हो गया है.
पत्नी भी दे रहीं पूरा साथ
कलेक्टर अमित तोमर ने कहा कि उनकी एएसपी पत्नी भी उनका पूरा साथ दे रही हैं. वो लगातार बिजासन-महाराष्ट्र बॉर्डर से आ रहे मजदूरों की देखरेख में है. उन्हें जब भी जरूरत पड़ती है वो उनके पास पहुंचते हैं. पिछले दिनों मजदूरों की काफी भीड़ जमा हो गई थी. तब दोनों पति-पत्नी ने मिलकर मजदूरों को समझाया और स्थिति को काबू किया.