लखनऊ :प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक काफी सक्रिय रहते हैं. यही कारण है कि प्रदेश के किसी भी जिला अस्पताल में अगर कोई कमी या शिकायत होती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई होती है. रविवार को बरेली स्थित महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय में कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई. वार्ड में ड्यूटी के दौरान संविदा स्टाफ नर्स और सफाई कर्मचारी ने ड्यूटी में शिथिलता बरती. वार्ड के भीतर कुत्ता टहल रहा था. इस मामले को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए. कमेटी की सिफारिश पर दो कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई. एक की सेवा समाप्त कर दी गई और दूसरे को सस्पेंड कर दिया गया.
स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अस्पताल में मरीजों के बेड के नीचे कुत्ता था. इससे पहले कुत्ता वार्ड में टहलता हुआ पाया गया. शिकायत का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया. बरेली मण्डलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. अपर निदेशक ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की. इसमें अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. मेघ सिंह व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलके शामिल थे. कमेटी ने पूरे मामले की विस्तृत जांच की. जांच समिति द्वारा प्रथमदृष्टया ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स विष्णु दीप दोषी पाए गए. कमेटी ने उनकी सेवाए तत्काल समाप्त कर दी. साथ ही स्वच्छक दीपक भारती को तत्काल निलम्बित कर दिया गया है.