उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SDM Jyoti Maurya और आलोक जैसी ढेरों हैं कहानियां, थाने पहुंच रहे पत्नी पीड़ित पति - Women Crime Wing Lucknow

डिप्टी कलेक्टर ज्योति मौर्या और आलोक वर्मा का प्रकरण सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पत्नियों से पीड़ित पुरुषों की चर्चा छिड़ गई है. लखनऊ में महानगर स्थित क्राइम अंगेस्ट वूमेन एंड सिक्योरिटी विंग में ऐसी ही तमाम शिकायतें पेंडिंग हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 11, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 5:29 PM IST

लखनऊ :बरेली की डिप्टी कलेक्टर ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक वर्मा की कहानी खूब वायरल हो रही है. पति का आरोप है कि उसने ज्योति को पीसीएस बनाने के लिए पढ़ाया और उसकी मदद की, लेकिन पत्नी का अब किसी गैर-मर्द के साथ अफेयर है. आलोक जैसे ही कई ऐसे मर्द हैं जो अपनी पत्नियों से परेशान होकर पुलिस यूनिट में पहुंच रहे हैं. अब पुलिस इन समस्याओं को लेकर परेशान है, क्योंकि वे महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर कार्रवाई करते हैं, ऐसे में पुरुषों की मदद कैसे करें.

पुरुष भी घरेलू हिंसा का शिकार.

कोई खाना नहीं बना रही तो किसी को चाहिए जेवर : राजधानी के महानगर स्थित क्राइम अंगेस्ट वूमेन एंड सिक्योरिटी विंग में सरोजनीनगर के नील अपनी पत्नी की शिकायत लेकर पहुंचे. उनका कहना था कि उनकी शादी हुई दो ही वर्ष हुए है और पत्नी रोजाना झगड़ा कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है. झगड़ा सिर्फ खाना बनाने को लेकर होता है कई बार तो वे बिना खाए ही सोए हैं. गोमतीनगर विस्तार के मुकेश भी अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर क्राइम अंगेस्ट वूमेन एंड सिक्योरिटी विंग में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर करुणा के पास पहुंचे. उनका आरोप था कि उनकी पत्नी सोने जेवरों को लेकर रोजाना झगड़ा करती है. उसे हर महीने सोने के जेवर चाहिए, पहले तो दिला दिया, लेकिन अब उसकी डिमांड बढ़ती जा रही है. यही वजह है वह मायके चली गई है और आ नहीं रही है.

पुरुष भी घरेलू हिंसा का शिकार.


मायके जाने और अलग रहने को लेकर परेशान कर रहीं पत्नियां :मोहनलालगंज इलाके के विनय ने विंग में शिकायती पत्र दिया है. जिसके मुताबिक उनकी पत्नी बिना बताए ही अपने मायके चली जाती है. जब उसे ऐसा करने से मना किया तो झगड़ा करती है और दहेज हिंसा में फंसाने को धमकी देती है. महानगर के राहुल कहते हैं कि उनकी पत्नी माता-पिता से अलग रहने की जिद करती है और रोजाना झगड़ा करती है. इतना ही नहीं वे किसी भी मोहल्लेवाले के सामने मुझे अमर्यादित शब्द बोल देती है, जिससे परेशान हो गया हूं.




यह भी पढ़ें : वाराणसी एयरपोर्ट पर अब फास्टैग से कटेगा पार्किंग शुल्क, ट्रायल शुरू

Last Updated : Jul 11, 2023, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details