उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बारावफात को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती - लखनऊ समाचार

लखनऊ में शुक्रवार को बारावफात का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर पुराने लखनऊ में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क है. शहर के पुराने इलाके में बारावफात का त्योहार अमन और शांति के साथ मनाया जा रहा है.

बारावफात का त्योहार
बारावफात का त्योहार

By

Published : Oct 30, 2020, 6:04 PM IST

लखनऊ:जिले में शुक्रवार को बारावफात का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं इस मौके पर पुराने लखनऊ में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क है. शुक्रवार को जॉइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला है. शहर के पुराने इलाके में बारावफात का त्योहार अमन और शांति के साथ मनाया जा रहा है. शुक्रवार को पूरे पश्चिमी क्षेत्र में पुलिस ने पैदल मार्च किया. त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने लोगों को धन्यवाद दिया.

शुक्रवार को लखनऊ में मुस्लिम समुदाय बारावफात का त्योहार मना रहा है. इस मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवनीत अरोड़ा के नेतृत्व में आज 10 एडिशनल एसपी, 20 डिप्टी एसपी समेत 10 कंपनी पीएसी और आरए एफ को लेकर सड़कों पर फ्लैग मार्च भी किया गया. जिले में एक हजार पुलिस कर्मियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़कों पर उतार दिया गया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों में विश्वास की भावना पैदा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details