उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: रविवार को खुलेंगे बैंक, सभी को करना होगा सिर्फ यही काम - लखनऊ में रविवार को खुलेंगे बैंक

यूपी के लखनऊ में डीएम अभिषेक प्रकाश ने एक आदेश जारी किया है. इसमें राजधानी के समस्त बैंकों और समस्त नगर निकायों को रविवार को खोलने के लिए कहा गया है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस दिन सिर्फ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध कराने से संबंधित कार्य ही किया जाएगा.

etv bharat
डीएम.

By

Published : Oct 25, 2020, 2:26 AM IST

लखनऊ:राजधानी के समस्त बैंक और समस्त नगर निकाय आज यानी रविवार को भी खुले रहेंगे. यह आदेश डीएम अभिषेक प्रकाश ने जारी किया है. आदेश की प्रतिलिपि नगर आयुक्त पुलिस आयुक्त और इससे संबंधित सभी विभागों को भेज दी गई है. आदेश दिया है कि इस दिन सिर्फ प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे. अतः रविवार को सिर्फ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लंबित प्रार्थना पत्रों पर ही कार्य होगा. अन्य कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा.

...तो बैंक प्रभारी पर होगी कार्रवाई

डीएम ने यह भी आदेश पारित किया है कि सघन चेकिंग अभियान में यदि कोई भी बैंक और नगर निकाय खुले नहीं पाए गए तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. जल्द से जल्द सभी पटरी दुकानदारों को ऋण मुहैया कराया जाए. अब तक जितने भी फार्म पहुंच गए हैं, उन सभी पर तत्काल प्रभाव से कार्य संपूर्ण किया जाए. किसी भी व्यक्ति या दुकानदार की शिकायत नहीं आनी चाहिए. यदि किसी भी व्यक्ति की शिकायत आती है तो बैंक प्रभारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आवेदकों में खुशी का लहर

नवीन गल्ला मंडी के सामने पटरी दुकानदारों को बताया गया कि लंबित प्रार्थना पत्रों पर गौर करने के लिए और ऋण उपलब्ध कराने के लिए कल बैंक खोले गए हैं तो उन लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. फल का ठेला लगाने वाले राजू ने बताया कि वह कई दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहा था. लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी. राजू ने कहा कि हो सकता है कि रविवार को हमारे प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हो और हमें सरकार के द्वारा मिल रहा ऋण उपलब्ध हो पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details