लखनऊ : कृष्णानगर क्षेत्र में एक युवती ने सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी. युवती की 25 नवंबर को शादी होनी थी. शादी से बेटी के इस खौफनाक कदम से पूरा परिवार गम में डूब गया है. भाई की सूचना पर पहुंची ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं सरोजनीनगर क्षेत्र में एक निजी कंपनी के सेल्समैन ने अपने घर पर फांसी लगा ली.
एसआई विनीत शर्मा (SI Vineet Sharma) के मुताबिक कृष्णानगर (Krishnanagar) स्थित कानपुर रोड पर एलडीए काॅलोनी में भाई विवेक श्रीवास्तव परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं. विवेक ने सोमवार को बहन प्रियंका श्रीवास्तव (28) के खुदकुशी करने की सूचना दी थी. प्रियंका का शव कमरे में लगे पंखे के कुंडे के सहारे लटक रहा था. उसने साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी की थी. प्रियंका एचडीएफसी बैंक में नौकरी करती थी और 25 नवंबर को उसकी शादी होने वाली थी. प्रियंका ने खुदकुशी किस वजह से की इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.