लखनऊ :अक्टूबर में कई त्योहार पड़ रहे हैं, जिनमें दूर्गा पूजा, नवरात्रि और दशहरा शामिल हैं. देशभर में इस महीने कई त्योहार पड़ रहे हैं, जिनमें दूर्गा पूजा, नवरात्रि और दशहरा शामिल हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के कैलेंडर के मुताबिक, इस महीने बैंक की छुट्टियों की लंबी सूची है. सार्वजनिक छुट्टियों पर सभी बैंक बंद रहते हैं. जबकि कुछ छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग हो सकती हैं. इसलिए अगर आने वाले दिनों में आपके बैंक का कुछ जरूरी काम है, तो इस लिस्ट को चेक कर लें. और अपने राज्य के हिसाब से चेक कर लें. आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी कुछ काम कर सकते हैं.
बैंक की छुट्टी की लिस्ट
1. 13 अक्टूबर- दूर्गा पूजा (महाष्टमी)
13 अक्टूबर को महाष्टमी की छुट्टी है. इस दिन अगरतला, भुवनेश्वर, गैंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
2. 14 अक्टूबर- दूर्गा पूजा/ दशहरा (महा नवमी)/ आयूथा पूजा
14 अक्टूबर को महा नवमी के मौके पर अगरतला, बेंगलुरू, चैन्नई, गैंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलॉन्ग, श्रीनगर, तिरूवन्नतपुरम में बैंक बंद रखे जाएंगे.
3. 15 अक्टूबर- दूर्गा पूजा/ Dasara/ दशहरा (विजय दशमी)
15 अक्टूबर को दशहरा के त्योहार के अवसर पर इंफाल और शिमला को छोड़कर दूसरी सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
4. 16 अक्टूबर- दूर्गा पूजा (Dasain)
शनिवार को Dasain की वजह से केवल गैंगटोक में बैंकों को बंद रखा जाएगा.
5. 17 अक्टूबर- रविवार
17 अक्टूबर को रविवार है. इस दिन देश में सभी जगह बैंकों की छुट्टी होती है.