उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

4 दिन तक बंद बैंक रहेंगे, देखें छुट्टियों की लिस्ट - लखनऊ

आने वाले दिनों में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे तुरंत निपटा लें. वर्ना, आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि इस हफ्ते बैंक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे. बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त 2021 के महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की थी. इस महीने में कुल 15 छुट्टियां थीं.

4 दिन बंद रहेंगे बैंक
4 दिन बंद रहेंगे बैंक

By

Published : Aug 25, 2021, 9:54 AM IST

Updated : Aug 27, 2021, 8:30 AM IST

लखनऊ :आने वाले दिनों में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे तुरंत निपटा लें. वर्ना, आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि इस हफ्ते बैंक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे. बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त 2021 के महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की थी. इस महीने में कुल 15 छुट्टियां थीं.

हालांकि, जैसे-जैसे कैलेंडर माह आगे बढ़ा, छुट्टियां आ गईं और चली गईं. अब इस महीने सिर्फ चार छुट्टियां बाकी हैं. इस महीने के अंतिम सप्ताह में 28 अगस्त से 31 अगस्त तक बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, इस अवधि के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं और एटीएम सेवाएं चालू रहेंगी.

कई शहरों में बंद रहेंगे बैंक

30 अगस्त, जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती 30 अगस्त 2021 को है. इस दिन कई शहरों के बैंक बंद रहेंगे. इस दिन अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और गंगटोक के तटों पर कोई कारोबार नहीं होगा. इसके अलावा इस महीने के चौथे शनिवार को 28 अगस्त को छुट्टी होगी. 29 अगस्त को रविवार है. इसके चलते देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे. वहीं, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण 31 अगस्त 2021 को हैदराबाद के बैंकों में कोई काम नहीं होगा.

यहां देखें किन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

28 अगस्त 2021 – चौथा शनिवार

29 अगस्त 2021 – रविवार

30 अगस्त 2021 – जन्माष्टमी / कृष्ण जयंती (अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और गंगटोक)

31 अगस्त 2021 – श्री कृष्ण जन्माष्टमी (हैदराबाद)

Last Updated : Aug 27, 2021, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details