लखनऊ:दो सालों से वेतन पुनरीक्षण की लम्बित मांग को लेकर लखनऊ के बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों ने 20 जनवरी की शाम हजरतगंज में प्रदर्शन किया. इस अवसर पर उन्होंने सरकार के अड़ियल रवैया पर नारे लगाए और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात भी कही.
पिछले ढाई वर्षों से बैंक कर्मचारी वेतन पुनरीक्षण की कर रहे हैं मांग
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के स्टेट कन्वीनर वाई के अरोड़ा ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. उनकी सैलरी प्राइवेट स्कूल की टीचर से भी कम है. पिछले ढाई वर्षों से हम सरकार और इंडियन बैंक एसोसिएशन से अपने वेतन में पुनरीक्षण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी है. इसके लिए आज हम यहां पर बैंक संगठनों के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के रूप में इकट्ठा हुए हैं और भारतीय बैंक संघ के नकारात्मक रवैए को खारिज कर रहे हैं.