लखनऊ: अयोध्या के धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण की तैयारियां तेज हो गई हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिली 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद का निर्माण होना है. बोर्ड के मस्जिद और अन्य भवनों के निर्माण के लिए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन नामक ट्रस्ट का गठन किया है. शनिवार को ट्रस्ट ने अपने बैंक खाते खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. रविवार को बैंक खाते की डिटेल्स जारी कर दी गई है. मस्जिद निर्माण के लिए अलग और अस्पताल, लाइब्रेरी, शोध संस्थान, कम्युनिटी किचन के लिए अलग बैंक खाता खोला गया है.
अयोध्या मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट ने खोला बैंक खाता - इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन
11:51 August 30
खाते में जमा किया जाएगा चंदा
रविवार को जानकारी देते हुए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने बताया कि धन्नीपुर में होने वाले 5 एकड़ जमीन पर निर्माण के लिए 2 बैंक खाते खोले गए हैं. शनिवार को बैंक खाते खोलने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, जिसके बाद से दोनों बैंक अकाउंट्स चालू हो गए हैं. ICICI बैंक की लखनऊ के हेवेट रोड स्तिथ ब्रांच में INDO ISLAMIC CULTURAL FOUNDATION के नाम से खाता खोला गया है, जिसकी संख्या 696105600633 है.
वहीं लखनऊ के गोमतीनगर स्तिथ HDFC की विभूतिखंड ब्रांच में दूसरा खाता खोला गया है, जिसकी संख्या 50200051385575 है. अतहर हुसैन ने बताया कि दो बैंक अकाउंट खोलने का मकसद मस्जिद निर्माण के लिए अलग धन और अस्पताल, लाइब्रेरी, कम्यूनिटी किचन के साथ रीसर्च सेंटर के लिए अलग धन जमा करना है. मस्जिद निर्माण के लिए पवित्र धन जमा किया जाएगा. इसमें ब्याज (इंटरेस्ट) तक के पैसे को नहीं लिया जाएगा.
बता दें कि अयोध्या के धन्नीपुर में 5 एकड़ जमीन पर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट ने तैयारियां तेज कर दी हैं. ट्रस्ट ने पिछले सप्ताह ही अपना आधिकारिक लोगो (LOGO) जारी किया था. वहीं अब ट्रस्ट ने बैंक अकाउंट खोलकर चंदा जुटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.