उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊः कोरोना से संक्रमित बांग्लादेशी नागरिक हुआ स्वस्थ, KGMU में चल रहा था इलाज

By

Published : Apr 18, 2020, 9:59 PM IST

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज को स्वस्थ कर शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. केजीएमयू में अब तक 11 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है और वे घर जा चुके हैं.

corona patient discharge
कोरोना मरीज हुआ डिस्चार्ज

लखनऊः केजीएमयू में सीतापुर से आए 50 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को 9 अप्रैल को भर्ती किया गया था. मरीज को कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि के साथ-साथ डायबिटीज और हृदय संबंधी बीमारी भी थी. ब्लड शुगर हाई होने की वजह से इलाज के शुरुआती दौर में खासी परेशानी हुई. ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के बाद मरीज की ईसीजी और अन्य जांच करवाई गई.

कोरोना वार्ड में 5 मरीज भर्ती
केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता के अनुसार 9 अप्रैल से भर्ती इस मरीज के पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद 18 अप्रैल को डिस्चार्ज कर दिया गया. डिस्चार्ज देने वाले रोगी के साथ भाषा संबंधी समस्या भी थी, क्योंकि वह हिंदी भाषा बोल नहीं सकता था. हालांकि उसे डिस्चार्ज देकर सीतापुर के लिए रवाना कर दिया गया. वहीं मौजूदा समय में केजीएमयू में 5 रोगी कोरोना वार्ड में भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details