लखनऊः मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए राहत देने वाली खबर है. फेस्टिवल सीजन पर रेलवे प्रशासन ने एक और ट्रेन की सुविधा देने का फैसला लिया है. लखनऊ से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का रेलवे बोर्ड ने एलान कर दिया है. यह स्पेशल ट्रेन 17 को बांद्रा से तो 18 को लखनऊ से चलेगी. स्पेशल ट्रेन चलने के बाद मुंबई की अन्य ट्रेनों में यात्रियों का दबाव कुछ हद तक कम हो जाएगा.
लखनऊः 17 अक्टूबर से चलेगी बांद्रा-लखनऊ स्पेशल ट्रेन - 09021 train
मुंबई के यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने एक और ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 17 अक्टूबर से बांद्रा- लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो लखनऊ से बांद्रा टर्मिनस के लिए 18 अक्टूबर को रात में रवाना होगी.
इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि बांद्रा लखनऊ स्पेशल ट्रेन (09021) का संचालन 17 अक्टूबर से होगा. बांद्रा टर्मिनल से स्पेशल ट्रेन 12:55 बजे रवाना होगी. बोरीवली, बोईसर, वापी सूरत, भारूच, बड़ोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर होते हुए स्पेशल ट्रेन अगले दिन 19:15 बजे पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन पर पहुंचेगी.
उन्होंने बताया कि वापसी में लखनऊ जंक्शन से लखनऊ बांद्रा स्पेशल ट्रेन (09022) 23:35 बजे रवाना होगी, जो तीसरे दिन 32 घंटा 25 मिनट में सुबह आठ बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से हर शनिवार को तो लखनऊ से हर रविवार को अगले आदेश तक चलाई जाएगी. स्पेशल ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल के आरक्षित कोच होंगे. धीरे-धीरे ट्रेनें बढ़ने से अब यात्रियों को सहूलियत मिलनी शुरू होगी.