उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 13 जिलों में पटाखों की बिक्री पर रोक - एनजीटी

यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रदूषण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत राजधानी समेत प्रदेश के 13 जिलों में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. सभी थाना प्रभारियों को पटाखों की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

पटाखों पर लगी रोक.
पटाखों पर लगी रोक.

By

Published : Nov 10, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 5:51 PM IST

लखनऊः देश के कई प्रमुख शहरों में बढ़ते हुए प्रदूषण की स्थिति गंभीर है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए एनजीटी (NGT) की तरफ से गंभीर प्रदूषण वाले प्रमुख शहरों में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने की बात कही गई थी. वहीं एनजीटी के निर्देश के बाद राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 13 जिलों में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. पुलिस कमिश्नर ने दिशा निर्देश जारी करते हुए आदेश दिए हैं कि पटाखों की बिक्री न हो सके, इसके लिए दुकान लगाने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी.

पटाखों की बिक्री पर लगी रोक.

वहीं सभी थाना प्रभारियों को पटाखों की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. राजधानी में पटाखा व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को गहरा झटका लगा है. क्योंकि उन्होंने करोड़ों रुपये के पटाखों का स्टॉक जूटा रखा है.

बढ़ते हुए प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने एनजीटी के निर्देशों के अनुपालन में आज प्रदेश के लखनऊ समेत 13 जिलों में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है. राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि पटाखों पर रोक लगाई जा चुकी है. अगर इनकी बिक्री किसी भी क्षेत्र में होती हुई मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. क्योंकि आदेश के अनुपालन में किसी भी दशा में पटाखों की बिक्री नहीं होने दी जाए. साथ ही पटाखों के लिए लाइसेंस देने की भी मनाही हो चुकी है.

Last Updated : Nov 10, 2020, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details