नई दिल्ली :कोरोना महामारी के मद्देनजर राजधानी में यमुना घाट समेत किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा का आयोजन नहीं किया जाएगा. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने दिल्ली सरकार की ओर से छठ पूजा के आयोजन के लिए भेजे गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. DDMA द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि दिल्ली में किसी भी नदी, तालाब किनारे, मंदिर या अन्य जगहों पर जो घाट बनाएं गए हैं, वहां इस बार भी यह पर्व मनाने को इजाजत नहीं होगी, जो लोग छठ पर्व मानते हैं वे घरों में ही मनाएं.
DDMA ने कहा कि कोविड के मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है. DDMA ने कहा है कि छठ का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होगा, लेकिन कोई निजी तौर पर अपने निजी स्थल पर मनाना चाहता है तो कर सकता है. इस दौरान भीड़, सामाजिक दूरी समेत कोविड से बचाव के सभी उपाय होने चाहिए.