उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चांद का नहीं हुआ दीदार, एक अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद

मंगलवार को बकरीद का चांद नहीं दिखने के कारण अब यह त्योहार एक अगस्त को मनाया जाएगा. राजधानी लखनऊ में मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल और मरकजी शिया चांद कमेटी ने देश में बकरीद का चांद नजर नहीं आने की तजदीक की है.

1 अगस्त को मनाया जाएगा बकरीद का पर्व
1 अगस्त को मनाया जाएगा बकरीद का पर्व

By

Published : Jul 21, 2020, 10:46 PM IST

लखनऊ:मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा पर्व ईद-उल-अज़हा यानी कि बकरीद के चांद का दीदार मंगलवार को नहीं हुआ. मरकज़ी चांद कमेटी फरंगी महल और शिया चांद कमेटी के साथ रुय्यते हिलाल कमेटी ने चांद नहीं दिखने की तजदीक की है. पूरे मुल्क में बकरीद का पर्व शनिवार एक अगस्त को मनाया जाएगा. मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के अध्यक्ष और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने आवाम से बकरीद के मद्देनजर जारी गाइडलाइंस का इंतजार करने और उसका पालन करने की अपील की है.

एक अगस्त को मनाया जाएगा बकरीद का पर्व.
चांद कमेटियों ने देश के अलग-अलग हिस्सों और राज्यों से संपर्क करने के बाद चांद नहीं नजर आने का ऐलान किया है. रुय्यते हिलाल कमेटी के अध्यक्ष मुफ़्ती अबुल इरफान ने कोरोना संक्रमण के चलते अपने आवास से ही महज चार लोगों के साथ चांद देखने का एहतिमाम किया. वहीं शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष सतखंडा की जगह अपने घर से ही चांद देखा.

मरकज़ी फरंगी महल के अध्यक्ष और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में 2 अन्य उलेमा संग इस वर्ष ईद-उल-अज़हा के चांद को देखा. मीडिया से बात करते हुए मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि प्रदेश की आवाम से अपील है कि इस वर्ष कुर्बानी और नमाज़ के सिलसिले में सरकार की आने वाली गाइडलाइंस का इंतजार करें. शरीयत के उसूलों को मद्देनजर रखते हुए ही हम सब अमल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details