लखनऊ:मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा पर्व ईद-उल-अज़हा यानी कि बकरीद के चांद का दीदार मंगलवार को नहीं हुआ. मरकज़ी चांद कमेटी फरंगी महल और शिया चांद कमेटी के साथ रुय्यते हिलाल कमेटी ने चांद नहीं दिखने की तजदीक की है. पूरे मुल्क में बकरीद का पर्व शनिवार एक अगस्त को मनाया जाएगा. मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के अध्यक्ष और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने आवाम से बकरीद के मद्देनजर जारी गाइडलाइंस का इंतजार करने और उसका पालन करने की अपील की है.
चांद का नहीं हुआ दीदार, एक अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद - मौलाना खालिद रशीद
मंगलवार को बकरीद का चांद नहीं दिखने के कारण अब यह त्योहार एक अगस्त को मनाया जाएगा. राजधानी लखनऊ में मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल और मरकजी शिया चांद कमेटी ने देश में बकरीद का चांद नजर नहीं आने की तजदीक की है.
1 अगस्त को मनाया जाएगा बकरीद का पर्व
मरकज़ी फरंगी महल के अध्यक्ष और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में 2 अन्य उलेमा संग इस वर्ष ईद-उल-अज़हा के चांद को देखा. मीडिया से बात करते हुए मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि प्रदेश की आवाम से अपील है कि इस वर्ष कुर्बानी और नमाज़ के सिलसिले में सरकार की आने वाली गाइडलाइंस का इंतजार करें. शरीयत के उसूलों को मद्देनजर रखते हुए ही हम सब अमल करें.