लखनऊ: राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग सीतापुर रोड पर एक शुगर मिल के अधिकारियों के साथ टप्पेबाजी का मामला प्रकाश में आया है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है.
ये है मामला
मामला बीकेटी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग सीतापुर रोड चंद्रिका देवी तीर्थ मार्ग तिराहे का है. गोला बजाज शुगर मिल के जनरल मैनेजर आरके मिश्रा ने बताया कि वह कंपनी के विधि प्रबंधक एके पांडे के साथ लखनऊ से लौट रहे थे. चंद्रिका देवी मोड़ तिराहे पर जूस की दुकान के पास चालक मंजर अली ने वाहन रोंका. जिस कार से आ रहे थे में कुछ गड़बड़ी देखी तो रुक कर जूस पीने लगे. इसी दौरान एक छोटा लड़का आया और बताया गाड़ी के नीचे से कुछ गिर रहा है. चालक ने बोनट खोलकर नीचे देखा वैसा कुछ नहीं मिला. लड़के के बताने तब गाड़ी में बैठे दोनों लोग बाहर निकल आए.