लखनऊ: रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से भारत लाकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हिन्दू बनाकर विदेश भेजने वाले गिरोह के 6 सदस्यों की कोर्ट ने जमानत की अपील निरस्त कर दी है. यूपी एटीएस ने गिरोह का भंडाफोड़ कर 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
यूपी एटीएस ने बांग्लादेशी नागरिकों को भारत के रास्ते विदेश भेजने वाले गिरोह के असीदुल इस्लाम, अलअमीन अहमद, जैबुल इस्लाम, जमील अहमद, राजीब हुसैन व अलाउददीन को बीते साल गिरफ्तार किया था. ये सभी बांग्लादेशी नागरिक है. इन आरोपियों ने ATS/NIA स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी लेकिन यूपी एटीएस ने इन सभी की जमानत का कोर्ट में विरोध किया, जिस पर कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया.
बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत लाने वाले 6 आरोपियों की जमानत याचिका रद - UP latest news
रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से भारत लाकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हिन्दू बना विदेश भेजने वाले गिरोह के 6 सदस्यों की कोर्ट ने जमानत की अपील निरस्त की है.
साल 2021 में यूपी एटीएस ने कोलकाता के कई इलाकों से करीब 20 लोगों की गिरफ्तारी की थी. जांच में सामने आया था कि ये गिरोह रोहिंग्या व बांग्लादेशी मुसलमानों को पहले अवैध रूप से भारत लाते हैं उसके बाद उन्हें फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से भारतीय हिन्दू की पहचान देते थे. इसके बाद गिरोह के सदस्य पैसों के हिसाब से उन्हें काम दिलाते थे. गिरोह ने कुछ लोगों को विदेश भेजा था वहीं कुछ को भारत के अलग-अलग हिस्सों में नौकरी दिलाई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप