मायावती ने यूपी सरकार के 'यूपी खुशहाल' वाले दावे को बताया हवाहवाई - भाजपा सरकार का कार्यकाल
उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया. इस मौके पर भाजपा की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर जश्न मनाए जा रहे हैं. इस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके भाजपा को घेरा है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया. जबकि कुल मिलाकर छह साल पूरे किए हैं. इसे लेकर प्रदेशभर में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डबल इंजन सरकार की तारीफ की है. अपनी उपलब्धियों को गिनाया है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दोनों कार्यकाल को मिलाकर छह साल पूरे होने पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर निशाना साधा है.