लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दलितों के साथ हुई घटनाओं को लेकर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट करके कहा कि पार्टी की सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दलित शोषित और महिलाओं की जान सुरक्षित नहीं है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ट्वीट करके कहा है कि "यूपी सरकार में वैसे तो हर प्रकार के अपराध चरम पर होने से अपराध नियंत्रण का काफी बुरा हाल है. लेकिन खासकर दलित और महिला उत्पीड़न सुरक्षा की आए दिन होने वाली दर्दनाक और शर्मनाक घटनाओं से हर तरफ चिंता की लहर है. ऐसे संगीन मामलों में सरकार की असंवेदनशीलता और लापरवाही अति दुखद है."