लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने समाजवादी पार्टी पर कड़ा प्रहार किया है. ट्वीट कर उन्होंने दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों से अपील की है कि वे समाजवादी पार्टी से सावधान रहें. हमेशा ही समाजवादी पार्टी ने इन वर्गों का नुकसान किया है. विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से उतारे गए दो प्रत्याशियों को लेकर मायावती ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोला. उन्होंने यहां तक कहा कि समाजवादी पार्टी की नीति नहीं बदली है. सपा हमेशा दलित पिछड़ों को बदनाम करने की सियासत करती है.
दलित और पिछड़ों को मायावती ने किया आगाह, सपा से दूर रहने की अपील - बसपा सुप्रीमो मायावती
यूपी विधान परिषद की खाली हुई दो सीटों के लिए हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी ने संख्या बल न होने के बावजूद प्रत्याशी उतारे. इसको लेकर मायावती ने कड़ा प्रहार किया है और ट्वीट करके दलित समाज के लोगों से सपा से सतर्क रहने की अपील की है.
Etv Bharat