उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती ने किया ट्वीट, कहा, लगातार बढ़ती महंगाई से गरीब जनता परेशान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट (Bahujan Samaj Party National President Mayawati tweeted) कर भारतीय जनता पार्टी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 26, 2022, 11:43 AM IST

लखनऊ :बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट (Bahujan Samaj Party National President Mayawati tweeted) कर भारतीय जनता पार्टी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि लगातार बढ़ती महंगाई से गरीब जनता परेशान है, लेकिन सरकार को कोई फिक्र नहीं है.

उन्होंने कहा कि देश में व्याप्त गरीबी व पिछड़ेपन के लाचार जीवन में महंगाई की मार तथा बेरोजगारी से त्रस्त मेहनतकश लोग हर दिन आटा, दाल-चावल व नमक-तेल आदि के महंगे दाम को लेकर सरकार को कोसते रहते हैं, किन्तु वह इसका जवाब देने व उपाय ढूंढने के बजाय ज्यादातर खामोश बनी रहती है, ऐसा क्यों?

अब आटा का दाम भी एक साल में काफी महंगा होकर लगभग 37 रुपए प्रति किलो तक पहुंच जाने से लोगों में बेचैनी, हताशा व निराशा है, तो ऐसे में सरकार को अपनी निश्चिन्तता व लापरवाही आदि त्यागकर, इसके समाधान के गंभीर उपाय में जी-जान से जुट जाना ही समय की सबसे बड़ी मांग है.


मायावती ने कहा कि भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में यहां वर्षों से व्याप्त विचलित करने वाली गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि अब असली राजनीतिक और चुनावी चिन्ता नहीं रही है, तब भी सभी सरकारों को इनके प्रति उदासीन बने रहकर देश की प्रगति व जनता की उन्नति में रोड़ा बने रहना अनुचित व दुःखद है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की सुस्त चाल क्या कर पाएगी 2024 के लोकसभा चुनावों में कमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details