लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रयागराज में सरकार की कार्रवाई को लेकर ट्वीट किया है. मायावती ने ट्वीट के जरिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला किया है, साथ ही सवाल भी पूछा है कि योगी सरकार कानून के दायरे में रहकर काम करेगी या फिर अपराधियों को सड़क पर खत्म कर अपराध रोकेगी? राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हुई दिनदहाड़े हत्या को लेकर भी मायावती ने प्रदेश सरकार पर सवालिया निशान लगाया है.
Mayawati ने किया ट्वीट, क्या सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए दूसरा ’विकास दूबे काण्ड’ करेगी? - मायावती का योगी सरकार पर ट्वीट
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट कर दिनदहाड़े हत्या को लेकर प्रदेश सरकार पर सवालिया निशान लगाया है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकाण्ड के बाद इस सम्बंध में काफी आपाधापी में अब तक की गई पुलिस कार्रवाई जो जनता के सामने आई है, उससे लोगों में यूपी में कानून के राज के प्रति भारी संदेह है कि क्या सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए दूसरा ’विकास दूबे काण्ड’ करेगी? वैसे पुराने राजू पाल हत्याकाण्ड के गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े हुई हत्या को लेकर यूपी सरकार खासकर कानून व्यवस्था को लेकर काफी तनाव व दबाव में है, किन्तु पूरा देश देख रहा है कि क्या सरकार कानून द्वारा कानून के राज पर अमल करेगी या अपराधियों को सड़क पर समाप्त करके अपराध रोकेगी?
बता दें कि दिनदहाड़े प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरने का प्रयास किया था. जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में ही कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे और इसके बाद प्रयागराज में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हुई. तमाम गिरफ्तारियां हुईं. अतीक अहमद का नाम आया तो गुर्गों की धरपकड़ की गई, साथ ही पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को मार भी गिराया है. एनकाउंटर का सिलसिला लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें : Akhilesh Yadav ने कहा, भाजपा सरकार की कुनीतियों के चलते किसान परेशानियों से त्रस्त