उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा सुप्रीमो मायावती के पिता का निधन, CM योगी ने फोन कर दी सांत्वना - undefined

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पिता का आज यानी गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया. मायावती के पिता प्रभु दयाल डाक विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे. बसपा के कार्यकर्ताओं और उससे जुड़े लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. मायावती के पिता के निधन पर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया.

बसपा सुप्रीमो मायावती के पिता का निधन
बसपा सुप्रीमो मायावती के पिता का निधन

By

Published : Nov 19, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 7:20 PM IST

लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पिता प्रभु दयाल का 95 वर्ष की आयु में गुरुवार को निधन हो गया. वह दिल्ली में अपने पुत्र आनंद के साथ रहते थे. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बहुजन समाज पार्टी की तरफ से उनके निधन पर शोक जताया गया है.

बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने जताया दुख.

बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने जताया दुख

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बताया कि दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पिता प्रभु दयाल का लगभग 95 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास हो गया है. बहुजन समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की ओर से भगवान से यही प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

डाक विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे प्रभु दयाल
बसपा सुप्रीमो मायावती के पिता प्रभु दयाल 95 वर्ष के थे और वह डाकघर में सरकारी कर्मचारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वह अनुभाग प्रधान के पद पर भारतीय डाक विभाग में कार्यरत थे. प्रभु दयाल की संतानों में मायावती सहित तीन बहनें और छह भाई हैं.

बसपा से जुड़े लोगों ने बताया कि मायावती के पिता प्रभु दयाल दिल्ली में मायावती के भाई आनंद के साथ रहते थे. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद मायावती घर पहुंची और पिता के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

सीएम योगी ने व्यक्त किया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती के पिता प्रभु दयाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने बसपा सुप्रीमो मायावती से फोन पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मायावती तथा उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

Last Updated : Nov 19, 2020, 7:20 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

bsp

ABOUT THE AUTHOR

...view details