बहराइच : एनआरएचएम में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब गया. पकड़े गए आरोपी हरदोई और गोंडा जिले के रहने वाले हैं. एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. बीते कई दिनों से यह गैंग प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था.
गोंडा और हरदोई के हैं दोनों आरोपी
अपर पुलिस अधीक्षक शहर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का धंधा करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी. इन्हें पकड़ने के लिए एसओजी प्रभारी निखिल कुमार श्रीवास्तव और देहात कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश चौहान को टीम के साथ लगाया गया था. पुलिस टीम ने गुरुवार को गोलवाघाट के पास ठगों के मौजूद होने की जानकारी मिलने पर घेराबंदी की और दो को गिरफ्तार कर लिया. एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पकड़े गए आरोपियों में गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के सलनामीपुरवा बाबागंज निवासी अवधेश मिश्र उर्फ दीपू, हरदोई जिले के बेनीगंज थाना क्षेत्र के बाने कुइंया निवासी देवेंद्र शुक्ल शामिल हैं. फरार आरोपी की पहचान अली हुसैन पुत्र सुल्तान निवासी धानेपुर बाजार जिला गोंडा के रूप में की गई.