उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपहृत बच्ची को ऐसे किया गया बरामद, आरोपी गिरफ्तार - Lucknow Gomtinagar News

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक नाबालिग को बहला फुसलाकर घर से भगाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अपहृत बच्ची को सकुशल बरामद किया गया है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 21, 2021, 6:00 AM IST

लखनऊ:राजधानी में गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने नाबलिग बच्ची को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सतीश यादव को गिरफ्तार किया गया है. यह सुबेहा थाना हैदरगढ़ जिला बाराबंकी का रहना वाला है. मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने गोमतीनगर विस्तार के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी की गई है.

एक वांछित गिरफ्तार
गौरतलब है कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर के मार्गदर्शन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसके तहत पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुटी हुई है.

इंस्पेक्टर पवन कुमार पटेल ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने के आरोपी सतीश यादव निवासी थाना सुबेहा हैदरगढ़ जिला बाराबंकी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ परिजनों ने मुकदमा पंजीकृत कराया था. आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details