लखनऊ: बागपत में भाजपा नेता संजय खोखर की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने एएसपी अमित कुमार सहित पांच और पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार के साथ चार पीपीएस अधिकारियों की भी तबादला सूची जारी की है. भाजपा नेता की हत्या के बाद लगातार पुलिस पर सवाल उठ रहे थे.
अभिषेक वर्मा गाजियाबाद एएसपी नियुक्त
उत्तर प्रदेश सरकार ने 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा का तबादला एएसपी गाजियाबाद के पद पर किया है. वह एएसपी के पद पर बरेली में तैनात थे. इसके अलावा पीपीएस संवर्ग के 4 अधिकारी का तबादला भी किया है.
मनीष मिश्रा बने नए बागपत एएसपी
इनमें से बागपत के एएसपी अनित कुमार को एएसपी एटीएस के पद पर स्थानांतरित किया है. इसके अलावा उ.प्र सेनानायक पीएसी सीतापुर नरेंद्र प्रताप सिंह को एएसपी दक्षिणी सीतापुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं एएसपी दक्षिणी सीतापुर अखिलेश पांडे को डीजीपी मुख्यालय में तैनाती दी गई है. एएसपी नगर गाजियाबाद मनीष मिश्रा को एएसीपी बागपत पद पर तैनाती दी गई है.