उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विमान सेवाओं पर खराब मौसम का बुरा असर, एक फ्लाइट का डायवर्जन और कई में विलंब - चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट

चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान सेवाओं में देरी और डायवर्जन के कारण (bad weather effect on airlines) यात्री सोमवार को परेशान नजर आये. खराब मौसम के कारण एक फ्लाइट का डायवर्जन किया गया.

Etv Bharat
bad weather effect on airlines Lucknow News in Hindi चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट Chaudhary Charan singh International Airport

By

Published : Jul 11, 2023, 6:49 AM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ एवं दिल्ली में मौसम खराब होने के चलते सोमवार को विमानों का संचालन बिगड गया. आलम यह रहा कि दिल्ली जा रहे विस्तारा के एक विमान को मौसम में खराबी के चलते दिल्ली के बजाए जयपुर में लैंड करना पड़ा ((bad weather effect on airlines)). जबकि चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan singh International Airport) से प्रयागराज जाने वाली उड़ान में तकनीकी खराबी आने के चलते उसे निरस्त कर यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया. जबकि करीब तकरीबन एक दर्जन विमान अपने निर्धारित समय से काफी लेट रही.

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही विस्तारा एयरलाइंस की (यूके-642) उड़ान करीब 03ः25 बजे रवाना हुई. 163 यात्रियों को लेकर यहां से उड़ान भरने वाले इस विमान को दिल्ली में मौसम खराब होने के चलते लैंड करने की अनुमति नहीं मिल सकी. एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो यह विमान दिल्लर एयरपोर्ट पर उतरने के लिए आसमान में उड़ता रहा. लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट की एटीसी से लैंड करने की अनुमति न मिलने के बाद एयरपोर्ट के ऊपर एयरपोर्ट के दो चक्कर काटने के बाद विमान को जयपुर भेज दिया गया.

लखनऊ से इलाहाबाद जाने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6ई7935 अपने निर्धारित समय सुबह 7:55 की बजाय 9:40 पर, लखनऊ से आगरा जाने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6ई 7928 अपने निर्धारित समय दोपहर 1:50 के बजाए 3:30, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली विमान संख्या 6ई5286 अपने निर्धारित समय दोपहर 2:35 की बजाए 3:36, एयर इंडिया की लखनऊ से उड़कर गोरखपुर जाने वाली विमान संख्या 98100 अपने निर्धारित समय अपराह 3:40 की बजाए शाम 7:41 बजे रवाना हुई.

वहीं लखनऊ से जयपुर जाने वाली इंडिगो की 6ई 7321 अपने निर्धारित समय शाम 5:30 के बजाए 7:00 बजे व लखनऊ से मुंबई जाने वाली एयर एशिया की विमान संख्या आई 5784 अपने निर्धारित समय 6:10 के बजाय रात 9:38 पर उड़ान भर सकी. इसी तरह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाली जाने वाले अन्य कई विमान अपने निर्धारित समय से 1 से लेकर 3 घंटे तक विलंबित रही.

उधर राजधानी के अमौसी एयरपोर्ट से प्रयागराज जाने वाले इण्डिगो एयरलाइंस के विमान (6ई-7936) में अचानक तकनीकी खराबी आ गई. इसके चलते विमान उड़ान नहीं भर सका. विमान में तकनीकी खराबी आने की सूचना मिलते ही एयरलांइस द्वारा इंजीनियरों को भेजा गया. विमान की तकनीकी खराबी ठीक करने के लिए इंजीनियरों द्वारा काफी देर मशक्कत की गई, लेकिन विमान की तकनीकी खराबी ठीक न होने पर उसे निरस्त करते हुए विमान के यात्रियों को दूसरे विमान (6ई-7936) से रवाना किया गया. (Lucknow News in Hindi)

ये भी पढ़ें- Gold Silver Share Market News : सोने की कीमतों में गिरावट, आज बाजार खुलने से पहले जानिए रुपये-शेयर बाजार का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details