उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पंजाब में किसान आंदोलन से बढ़ी ट्रेन यात्रियों की मुश्किलें - ट्रेनों के संचालन पर असर

पंजाब में किसान आंदोलन के कारण दीपावली पर यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों के बाधित होने से यह समस्या पैदा हुई है. तमाम यात्री पंजाब और जम्मू की तरफ से लखनऊ आना चाहते हैं, लेकिन ट्रेनों का संचालन न होने से उनका दीपावली पर घर आना भी मुश्किल हो रहा है.

ट्रेनों के संचालन पर असर
ट्रेनों के संचालन पर असर

By

Published : Oct 31, 2020, 3:01 AM IST

लखनऊ: राजधानी के इंदिरा नगर निवासी शुभम वर्मा जम्मू में बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन में तैनात हैं. 27 अक्टूबर से ही उनकी लखनऊ आने की छुट्टी स्वीकृत हो चुकी है. बेगमपुरा एक्सप्रेस में उनका आरक्षण भी कन्फर्म था, लेकिन पंजाब आंदोलन के कारण ट्रेनें सहारनपुर तक ही चल रही हैं, जिससे वे अपने घर नहीं आ रहे हैं. शुभम वर्मा एक मात्र ऐसे इंसान नहीं हैं, बल्कि ऐसे कई शख्स हैं, जो अपने घर आना-जाना चाहते हैं, लेकिन वे घर नहीं आ पा रहे हैं.

पंजाब आंदोलन का असर
लॉकडाउन के बाद लखनऊ के आसपास के जिलों के प्रवासी अब वापस काम पर पंजाब लौटने लगे हैं. पिछले काफी दिनों से पंजाब में किसान आंदोलन चल रहा है, जिसके चलते ट्रेनें अम्बाला से आगे बढ़ ही नहीं पा रही हैं. लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द हैं. बेगमपुरा एक्सप्रेस व फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सिर्फ सहारनपुर तक ही जा रही हैं. रेलवे चार नवंबर तक निरस्त ट्रेनों की अवधि बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है.

यात्रियों की दिक्कत बढ़ी
अमृतसर, जम्मू, लुधियाना, जालंधर, फिरोजपुर जैसे शहरों से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बड़ी संख्या में लोगों ने करवाचौथ और दीपावली पर इन ट्रेनों में अपना आरक्षण कराया था, लेकिन ट्रेनों के संचालन न होने से इन यात्रियों की दिक्कत बढ़ गई है.

रेलवे अधिकारी ने बताया
वहीं इस मामले में रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड दो नवंबर को ट्रेन संचालन को लेकर बैठक करेगा. इसके बाद ही रेलवे ट्रेनों के संचालन पर विचार करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details