उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आंखों पर पड़ता है मोबाइल स्क्रीन का बुरा प्रभाव, इन बातों का रखें ध्यान

सिविल अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेम कुमार दुबे (Ophthalmologist Dr Prem Kumar Dubey) ने बताया कि अस्पताल में रोजाना चार से पांच बच्चे ऐसे आते हैं जो 15 साल से कम होते हैं. उनकी आंखों में जलन व अन्य दिक्कतें (bad effect of mobile screen on eyes) हो रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 17, 2022, 9:44 AM IST

जानकारी देतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला

लखनऊ : इस समय कम उम्र में ही बच्चे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना शुरू कर रहे हैं. गेम खेलना हो, कार्टून देखना हो या फिर पढ़ाई करना हो, हर काम मोबाइल फोन पर ही हो रहा है. यही कारण है कि 15 साल की कम उम्र के बच्चों को आंखों से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं. अस्पतालों में कई केस तो ऐसे आ रहे हैं, जिसमें बच्चों को दिखना कम (bad effect of mobile screen on eyes) हो गया है. बच्चे डॉक्टरों से बताते हैं कि उन्हें एक हाथ की दूरी पर मौजूद व्यक्ति साफ नहीं दिखाई देता, वहीं डॉक्टरों का दावा है कि लगातार स्क्रीन देखने से बच्चों की आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

सिविल अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेम कुमार दुबे (Ophthalmologist Dr Prem Kumar Dubey) ने बताया कि अस्पताल में रोजाना चार से पांच बच्चे ऐसे आते हैं जो 15 साल से कम होते हैं. उनकी आंखों में जलन व अन्य दिक्कतें हो रही हैं. अभिभावक बच्चों को लेकर आते हैं तो सबसे पहले शिकायत करते हैं कि बच्चा मोबाइल फोन का इस्तेमाल अधिक करता है. बच्चों को मोबाइल की लत लग रही है. पेरेंट्स को बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति खुद जागरूक होने की जरूरत है. बच्चे के सामने ना तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें और न उन्हें मोबाइल फोन दें. मोबाइल स्क्रीन की लाइट बच्चों की आंखों के लिए काफी ज्यादा खतरनाक होती है.


आंखों का पानी का सूखना :उन्होंने बताया कि आमतौर पर जब हम लगातार मोबाइल स्क्रीन को देखते हैं तब हमारी पलकें कम झपकती हैं. इससे आंखों में सूखापन आने लगता है क्योंकि आंखों का पानी सूखने लगता है. इस कारण आंखों में खुजली और जलन की समस्या भी होने लगती है. इसके अलावा आंखों की पुतलियां और नसें भी सिकुड़ने लगती हैं. रोशनी के साथ-साथ सिरदर्द की समस्या भी होने लगती है.

समय से पहले चश्मा लगना : डॉ. प्रेम ने बताया कि मोबाइल फोन आज के समय में बहुत जरूरी हो गया है, लेकिन इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कुछ हानिकारक परिणाम देने लगता है. मोबाइल की रोशनी आंखों पर इतना अधिक प्रभाव डालती है कि लोगों को चश्मे का सहारा लेना पड़ता है. इतना ही नहीं चश्मे का नंबर भी बढ़ने लगता है. साथ ही आंखों का ऑपरेशन तक करवाना पड़ सकता है.

उन्होंने कहा कि फोन इस्तेमाल के समय हम लगातार फोन की तरफ देखते हैं, फिर जब अचानक आप कहीं और देखते हैं, तो कुछ देर के लिए सब ब्लैक दिखता है और आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है. यह समस्या अधिकतर लोगों में देखी जा सकती है, वहीं लगातार स्क्रीन पर देखने से आंखें लाल पड़ जाती हैं. कभी-कभी ये समस्या आई ड्रॉप डालने पर भी नहीं कम होती. इससे आंखें हमेशा सूजी हुई भी लगती हैं.

बचाव

- बच्चों को मोबाइल की लत न लगाएं. कोशिश करें कि उन्हें बाहर ही खेलने के लिए भेजें.

- आंखों में दर्द हो तो आपको मोबाइल कम से कम चलाना चाहिए और गुलाब जल इत्यादि चीज की एक-एक बूंद आंखों में रात को सोने से पहले डालते रहें.

- मोबाइल को ज्यादा पास से न देखें. मोबाइल पर आंखों के बीच की न्यूनतम दूरी 25 सेंटीमीटर से अधिक रखें.

- आंखों को ठंडे पानी से दिन में बार-बार धोएं.

- खानपान में हरी सब्जियों का इस्तेमाल करें. बाहर का खाना न खाएं.

- व्यायाम और योगा करें.

- अधिक से अधिक पानी पिएं.

यह भी पढ़ें :विनय पाठक प्रकरण, करीबी ठेकेदार किराए पर देता था अपनी कंपनी, यूपी STF ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details