लखनऊ: शहर की शान कहे जाने वाले हुसैनाबाद को करोड़ों रुपये खर्च कर संवारा गया था. इसमें हुसैनाबाद तालाब की रंगत भी सुधार गई थी, लेकिन अब हालात बद से बदतर हो गए हैं. वहीं अनदेखी की वजह से यह तालाब अपनी पहचान खोता दिख रहा है.
हरा दिखने लगा तालाब का पानी
देखरेख के अभाव में इस तालाब की हालत काफी दयनीय हो गई है. एक समय हुआ करता था, जब यहां पर्यटकों के लिए नौका विहार होता था, लेकिन तालाब का पानी प्रदूषित होने की वजह से यहां पर्यटकों की संख्या बेहद कम हो गई है.
हैरिटेज जोन का कराया गया था सुंदरीकरण
करोड़ों रुपये खर्च करके हुसैनाबाद हैरिटेज जोन का सुंदरीकरण कराया गया था, जिसमें हुसैनाबाद का तालाब भी शामिल था. इस अनदेखी का जिम्मेदार हुसैनाबाद ट्रस्ट और प्रशासन को ठहराया गया है.
ये भी पढ़ें- यहां होती है भगवान श्रीराम की बहन 'शांता' की पूजा