उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जर्जर भवन में संचालित हो रहा होम्योपैथिक अस्पताल, हो सकता है बड़ा हादसा - bad condition of government homoeopathic hospital in malihabad

राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र में संचालित हो रहे राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल का भवन काफी जर्जर हो गया है, लेकिन नई बिल्डिंग की आस में आज भी अस्पताल पुरानी बिल्डिंग में ही संचालित हो रहा है. सैकड़ों मरीज रोज दवा लेने पहुंचते हैं. कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है, लेकिन जिम्मेदार विभाग मौन है.

जर्जर भवन में संचालित हो रहा होम्योपैथी अस्पताल.

By

Published : May 25, 2019, 10:20 PM IST

लखनऊ: मलिहाबाद क्षेत्र में होम्योपैथिक अस्पताल काफी जर्जर भवन में संचालित हो रहा है. यहां पर पहुंचने वाले सैकड़ों की संख्या में मरीजों पर किसी भी समय छत का प्लास्टर गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है. मरीजों की संख्या देखी जाए तो पिछले माह में करीब पांच हजार मरीज होम्योपैथिक अस्पताल पहुंचे थे.

जर्जर भवन में संचालित हो रहा होम्योपैथी अस्पताल.
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
  • कई वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पुरानी बिल्डिंग में होम्योपैथिक अस्पताल संचालित हो रहा है.
  • बिल्डिंग इतनी जर्जर है कि किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
  • दवा लेने पहुंचे मरीज विनोद कुमार ने बताया करीब दो सप्ताह पहले वह अस्पताल दवा लेने आए थे कि अचानक ऊपर से प्लास्टर गिरा, जिससे वह चोटिल होते-होते बच गए.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पुरानी बिल्डिंग में अस्पताल संचालित हो रहा है. अस्पताल के लिए जगह की खोज की जा रही है. जैसे ही जगह मिल जाएगी, नया अस्पताल बनने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी.
-डॉ. संजय कुमार, चिकित्सा अधिकारी, राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details