लखनऊ: मलिहाबाद क्षेत्र में होम्योपैथिक अस्पताल काफी जर्जर भवन में संचालित हो रहा है. यहां पर पहुंचने वाले सैकड़ों की संख्या में मरीजों पर किसी भी समय छत का प्लास्टर गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है. मरीजों की संख्या देखी जाए तो पिछले माह में करीब पांच हजार मरीज होम्योपैथिक अस्पताल पहुंचे थे.
- कई वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पुरानी बिल्डिंग में होम्योपैथिक अस्पताल संचालित हो रहा है.
- बिल्डिंग इतनी जर्जर है कि किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
- दवा लेने पहुंचे मरीज विनोद कुमार ने बताया करीब दो सप्ताह पहले वह अस्पताल दवा लेने आए थे कि अचानक ऊपर से प्लास्टर गिरा, जिससे वह चोटिल होते-होते बच गए.