लखनऊ : निकाय चुनावों को लेकर हाईकोर्ट में चल रहे मामले में आए फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग (ओबीसी) को लेकर राजनीति अपने चरम पर है. सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी रोटियां सेंकने में जुटे हैं. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को रद्द करते हुए जल्दी से जल्दी चुनाव कराने के लिए कहा था. अदालत में सरकार की दलीलों को मानने से इनकार कर दिया था. अदालत का यह फैसला आते ही प्रदेश के सभी छोटे बड़े दल राजनीतिक लाभ लेने के लिए मैदान में कूद पड़े और भाजपा को प्रश्नों का दुश्मन करार देने लगे. विपक्ष का आरोप है कि भाजपा सरकार ने जानबूझकर पिछड़ा वर्ग आरक्षण में अनियमितता बरती और सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय फार्मूले को नहीं अपनाया. एक छोटी सी भूल से भाजपा सरकार भी मुसीबत में घिर गई और उसे बचाव में उतरना पड़ा. प्रदेश में 45 से 55 फासद तक ओबीसी आबादी मानी जाती है. स्वाभाविक है कि इतने बड़े वर्ग को कोई भी राजनीतिक दल नाराज करना नहीं चाहेगा, बल्कि सभी पिछड़े वर्ग को भी लुभाना चाहते हैं. हालांकि इस वर्ग का सर्वाधिक समर्थन भाजपा को हासिल है. यही कारण है कि इसी कारण वह केंद्र और राज्य की सत्ता में है.
दरअसल सरकार को निकाय चुनाव में आरक्षण देने से पहले सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ट्रिपल टेस्ट का फार्मूला अपनाना चाहिए था. सुप्रीम कोर्ट ने फार्मूला दिया था कि ओबीसी आरक्षण के लिए एक आयोग का गठन करना होगा, जो अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी पर अपनी रिपोर्ट देगा, जिसके आधार पर ही आरक्षण लागू किया जाएगा. आरक्षण लागू करने के लिए तीन मानक रखे जाएंगे, जिसे ट्रिपल टेस्ट नाम दिया गया. इसके तहत देखना था कि पिछड़ा वर्ग की आर्थिक और शैक्षिक स्थिति कैसी है? उन्हें आरक्षण देने की जरूरत है अथवा नहीं? और उन्हें आरक्षण दिया भी जा सकता है या नहीं. इस दौरान यह भी ध्यान रखना था कि कुल आरक्षण 50 से फीसद से ज्यादा न हो. इस मुद्दे पर राजनीति शुरू होने के बाद योगी सरकार ने आनन-फानन आयोग का गठन किया और हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गई. स्वाभाविक है कि भाजपा डैमेज कंट्रोल में जुट गई है और वह किसी स्तर पर पार्टी को कोई नुकसान होने देना नहीं चाहती. वहीं गुरुवार को इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भाजपा पर पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने की राजनीति का आरोप लगाया. बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की. अन्य छोटे दलों ने भी अपने-अपने पैतरे चले. सवाल उठता है कि क्या इन दलों की राजनीति से भाजपा को कोई नुकसान होगा?