लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के अंतर्गत मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही बजट को दिशाहीन निराशाजनक बताया. अखिलेश यादव सदन ने जाति जनगणना की मांग रखी. इस विषय पर योगी सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सदन में अखिलेश यादव ने बजट को लेकर जो बातें कहीं वे पूरी तरह से निराधार हैं. सरकार विकास की राह पर तेजी से अग्रसर है. उत्तर प्रदेश की जनता को विकास योजनाओं से जोड़ा जा रहा है.
जाति जनगणना की मांग पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी सिर्फ चुनावी फायदे के लिए इस प्रकार की बात कर रही है. उन्हें मालूम है उत्तर प्रदेश सरकार जाति जनगणना नहीं करा सकती है. सिर्फ चुनावी फायदे के लिए ही अखिलेश यादव जनता का ध्यान हटाने के लिए और इसका राजनीतिक लाभ मिले, इसको लेकर वह बार-बार अनर्गल मांग कर रहे हैं. मंत्री कश्यप ने कहा कि जब वह उत्तर प्रदेश में सरकार में थे, मुख्यमंत्री थे तो फिर उन्होंने जाति जनगणना क्यों नहीं करा ली. अब जब 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक आने वाले हैं तो पिछड़ी जातियों को अपने साथ जोड़ने के लिए इस प्रकार की गलत मांग कर रहे हैं. जाति जनगणना कराने का अधिकार केंद्र सरकार का विषय है.