लखनऊ: मुरादाबाद वन प्रभाग की ठाकुरद्वारा रेंज के अन्तर्गत ग्राम मधुपुरी, मुरादाबाद से रेस्क्यू किये गये तेंदुए के शावक को मंगलवार को लखनऊ में नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (Nawab Wajid Ali Shah Zoological Garden) लाया गया. तेंदुए के शावक को प्राणि उद्यान के वन्यजीव चिकित्सालय में एक केज में वन्यजीव चिकित्सकों की देख-रेख में रखा गया है. लखनऊ ज़ू के निदेशक वीके मिश्र ने बताया कि शावक लगभग डेढ़ महीने का है. अपने कुनबे से बिछड़ गया मालूम होता है. 4 मई को नगर निगम चुनाव के मद्देनजर प्राणि उद्यान बन्द रहेगा.
लखनऊ चिड़ियाघर में तेंदुए का नन्हा शावक लाये जाने को लेकर लखनऊ चिड़ियाघर के निदेशक वीके मिश्रा ने कहा कि मंगलवार को जिला मुरादाबाद के ग्राम मधुपुरी से तेंदुए के शावक को लाया गया है. फिलहाल उसे क्वारंटाइन किया गया है. इस समय उसे बाड़े में शिफ्ट नहीं किया गया है. 15 दिन आइसोलेशन में रहने के बाद ही नन्हें शावक को बाड़े में शिफ्ट किया जाएगा. मौजूदा समय में ईद को लेकर बीते सोमवार को लखनऊ चिड़ियाघर खोल दिया गया था, क्योंकि इस दिन सैलानियों की संख्या अधिक रहती है. लोग घूमने के लिए यहां आते हैं. वहीं 4 मई को नगर निकाय चुनाव के दौरान लखनऊ चिड़ियाघर बंद रहेगा.