उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ चिड़ियाघर में तेंदुए का नन्हा शावक लाया गया, मुरादाबाद से किया गया रेस्क्यू - Baby leopard cub brought to Lucknow zoo

लखनऊ में नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (Leopard cub brought to Lucknow Zoo) में मुरादाबाद से रेस्क्यू किये गये तेंदुए के शावक को मंगलवार को लाया गया.

Etv BharatBaby cub arrived in Lucknow zoo  लखनऊ में नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान  Nawab Wajid Ali Shah Zoological Garden  लखनऊ चिड़ियाघर में तेंदुए का नन्हा शावक आया  लखनऊ चिड़ियाघर में तेंदुए का नन्हा शावक  Baby leopard cub brought to Lucknow zoo  लखनऊ ज़ू के निदेशक वीके मिश्र
Baby cub arrived in Lucknow zoo लखनऊ में नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान Nawab Wajid Ali Shah Zoological Garden लखनऊ चिड़ियाघर में तेंदुए का नन्हा शावक आया लखनऊ चिड़ियाघर में तेंदुए का नन्हा शावक Baby leopard cub brought to Lucknow zoo लखनऊ ज़ू के निदेशक वीके मिश्र

By

Published : May 3, 2023, 7:17 AM IST

लखनऊ: मुरादाबाद वन प्रभाग की ठाकुरद्वारा रेंज के अन्तर्गत ग्राम मधुपुरी, मुरादाबाद से रेस्क्यू किये गये तेंदुए के शावक को मंगलवार को लखनऊ में नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (Nawab Wajid Ali Shah Zoological Garden) लाया गया. तेंदुए के शावक को प्राणि उद्यान के वन्यजीव चिकित्सालय में एक केज में वन्यजीव चिकित्सकों की देख-रेख में रखा गया है. लखनऊ ज़ू के निदेशक वीके मिश्र ने बताया कि शावक लगभग डेढ़ महीने का है. अपने कुनबे से बिछड़ गया मालूम होता है. 4 मई को नगर निगम चुनाव के मद्देनजर प्राणि उद्यान बन्द रहेगा.

लखनऊ चिड़ियाघर में तेंदुए का नन्हा शावक लाये जाने को लेकर लखनऊ चिड़ियाघर के निदेशक वीके मिश्रा ने कहा कि मंगलवार को जिला मुरादाबाद के ग्राम मधुपुरी से तेंदुए के शावक को लाया गया है. फिलहाल उसे क्वारंटाइन किया गया है. इस समय उसे बाड़े में शिफ्ट नहीं किया गया है. 15 दिन आइसोलेशन में रहने के बाद ही नन्हें शावक को बाड़े में शिफ्ट किया जाएगा. मौजूदा समय में ईद को लेकर बीते सोमवार को लखनऊ चिड़ियाघर खोल दिया गया था, क्योंकि इस दिन सैलानियों की संख्या अधिक रहती है. लोग घूमने के लिए यहां आते हैं. वहीं 4 मई को नगर निकाय चुनाव के दौरान लखनऊ चिड़ियाघर बंद रहेगा.

लखनऊ में नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (Leopard cub brought to Lucknow Zoo) यूपी का सबसे पुराना चिड़ियाघर है. इसे 1921 में स्थापित किया गया था. लखनऊ चिड़ियाघर 29 हेक्टेयर में फैला है. लखनऊ चिड़ियाघर के निदेशक वीके मिश्रा ने कहा कि यहां 100 से अधिक प्रजातियों के 1000 से अधिक जानवर और पशु-पक्षी मौजूद हैं. लखनऊ चिड़ियाघर में शेर, चीता, सफेद बाघ, फिशिंग कैट भारतीय भेड़िये और तेंदुए के साथ-साथ संकर शेर जैसे मांसाहारी जीव मौजूद हैं. इसमें स्लॉथ बीयर, इंडियन ब्लैक बीयर, गीदड़, लोमड़ी और जंगल कैट जैसी प्रजातियां भी देखी जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव: मतदान के महीने में 3 हजार करोड़ से अधिक की पी गई शराब

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details