लखनऊः राजधानी के अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर खेले जा रहे बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर क्रिकेट लीग का क्वार्टर फाइनल मैच एनईआर और पार्थ क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया. सौरभ दुबे (112) की सहायता से एनईआर ने पार्थ क्रिकेट अकादमी को 71 रन से मात देते हुए सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया.
पार्थ अकादमी को 71 रन से एनईआर की टीम सेमीफाइनल में पहुंची - NER defeated parth cricket academy
राजधानी लखनऊ में बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर क्रिकेट लीग का क्वार्टर फाइनल मैच एनईआर और पार्थ क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया. एनईआर ने पार्थ क्रिकेट अकादमी को 71 रन से मात देते हुए सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया.
सलामी बल्लेबाज सौरभ दुबे ने जड़ा शतक
अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर मैच एनईआर और पार्थ क्रिकेट अकादमी के बीच 40 की जगह निर्धारित 30 ओवर का मैच खेला गया. एनईआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए. टीम से हैदर रजा (01) और अवनीश सिंह (4) रन बनाकर 47 रन के स्कोर पर आउट हो गए. हालांकि सलामी बल्लेबाज सौरभ दुबे ने मोर्चा संभाले रखा और 83 गेंदों पर 11 चौके व 7 छक्के की सहायता से 112 रन की शतकीय पारी खेली. प्रशांत अवस्थी ने 32 गेंदों पर 4 चौके से 30 रन और दीपक यादव ने 21 गेेंदों पर 3 चौके से 20 रन जोड़े. दूसरी ओर टीम के अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. पार्थ अकादमी से शाश्वत पाण्डेय ने 6 ओवर में 42 रन देकर 4 और अंशेंद्र चौहान ने 3 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए. वैभव राय, मानवेंद्र चौहान व शिवांश त्रिपाठी को एक-एक विकेट मिले.
पार्थ अकादमी 129 रन ही बना सकी
पार्थ अकादमी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी. टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और शीर्ष दो विकेट 28 रन पर गिर गए. गौरव यादव ने सर्वाधिक 32 रन बनाए. सत्यांश तिवारी ने 20, शाश्वत पाण्डेय ने 16 और पीयूष सिंह ने 13 रन का योगदान किया लेकिन टीम जीत से 71 रन दूर रह गयी. एनईआर से आगा शाहिद ने दो विकेट चटकाए. अश्विनी मंधानी, दीपक यादव, सौरभ कश्यप व प्रशांत अवस्थी को एक-एक विकेट मिले.