लखनऊ: अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सत्र अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल अपील के विरुद्ध सोमवार को सीबीआई की ओर से आपत्ति दाखिल की गई है. वहीं अपीलकर्ताओं की ओर से आपत्ति का जवाब देने के लिए समय दिए जाने की मांग की गई है. इस पर न्यायालय ने अपीलकर्ताओं को दो सप्ताह का समय देते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 सितंबर की तिथि नियत की है. यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति रेनू अग्रवाल की खंडपीठ ने अयोध्या निवासी हाजी महबूब अहमद व सैयद अखलाक अहमद की ओर से दाखिल अपील पर दिया है.
इस मामले में शुरूआत में पुनरीक्षण याचिका दाखिल की गई थी, जिसे न्यायालय ने आपराधिक अपील में परिवर्तित करने का आदेश दिया था. सोमवार को इसी अपील पर सुनवाई हुई. सीबीआई का कहना है कि अपीलकर्ता विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले के पीड़ित नहीं हैं. लिहाजा सीआरपीसी की धारा 372 के परंतुक के तहत वर्तमान अपील दाखिल नहीं कर सकते. वहीं अपीलकर्ताओं का कहना है कि वो इस मामले में विवादित ढांचा गिराए जाने की वजह से पीड़ित पक्ष हैं. लिहाजा उन्हें सत्र अदालत के फैसले को चुनौती देने का अधिकार है.