लखनऊ:नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत बबिता शाही को लखनऊ मंडल का महिला संयोजक नामित किया है. यूनियन में इनके आने से लखनऊ में महिलाओं को संगठित करने में और तेजी आएगी. रेलवे के परिचालक विभाग में बतौर स्टेशन मास्टर के पद पर बबिता शाही को अक्टूबर 2007 में तैनाती मिली थी.
बबिता शाही बनीं रेलवे यूनियन की महिला संयोजक - महिला संयोजक
नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत बबिता शाही को लखनऊ मंडल का महिला संयोजक नामित किया है.
बबिता शाही.
महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने बताया कि बबिता शाही 13 साल पहले यूनियन से जुड़ीं और महिलाओं के बीच रहकर संगठित करने की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने संगठन में रुचि दिखाते हुए ट्रेड एजूकेशन प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें-यूपी में भी किसानों का हल्लाबोल, सड़क पर उतरे किसान