उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BBAU ने छात्रों से हॉस्टल खाली करने का सुनाया फरमान

कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय को छात्रों को हॉस्टल खाली करने का आदेश जारी किया है. वहीं, पिछले 24 घंटों में लखनऊ में 4059 संक्रमित मरीज मिले हैं और 23 की मौत हो गई है.

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 10, 2021, 9:09 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 10:50 PM IST

लखनऊःकोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBU) ने शनिवार को छात्रों को हॉस्टल खाली करने का आदेश जारी किया है. विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि छात्र जल्द से जल्द हॉस्टल खाली कर दें और अपने घरों के लिए चले जाएं.

लखनऊ विश्वविद्यालय में परेशान हैं छात्र
वहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को ही छात्रों को छात्रावास खाली करने का आदेश दे दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने भले ही छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह आदेश दिए हैं लेकिन उनके इस फरमान से छात्रों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. क्योंकि विश्वविद्यालय में कई दूसरे राज्यों के छात्र भी रहते हैं. उनके लिए रिजर्वेशन करा कर घर वापस जाना मुश्किल साबित हो रहा है. प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें घर जाने के लिए कहा गया है.

एलयू में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
लखनऊ विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आधिकारिक आंकड़े ना जारी किए जाने को लेकर शिक्षकों में काफी नाराजगी भी है. शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर विनीत वर्मा का कहना है कि जो भी शिक्षक छात्र या कर्मचारी संक्रमित हैं, उनकी जानकारी अन्य को उपलब्ध कराई जाए. ताकि संक्रमित लोगों को मदद मिल सके और अन्य लोग भी अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें.

यह भी पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर जारी, अब घर पर ही क्वारंटाइन कर इलाज की तैयारी

लखनऊ में मिले 4059 संक्रमित मरीज, 23 की मौत
राजधानी लखनऊ में शनिवार को डफरिन अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक समेत 40 डॉक्टर व स्टाफ, एसजीपीजीआई के 10 नर्सिंग स्टाफ समेत 4059 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. एसजीपीजीआइ में पिछले तीन दिनों में अब तक 73 नर्सिंग स्टाफ संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, शनिवार को सिविल अस्पताल में तीन अन्य डाक्टरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 23 लोगों की मौत हो गई है.

बगैर मास्क वालों से वसूला गया 39,600 रुपये जुर्माना
कोविड संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए शनिवार को मास्क और सामाजिक दूरी के लिए अभियान चलाया गया. लखनऊ विकास प्राधिकरण और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 396 लोगों का चालान किया गया. 100 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 39 हजार 600 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

कोविड-19 नियंत्रण को लेकर हुई बैठक
मंडलायुक्त रंजन कुमार, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर की मौजूदगी में में स्मार्ट सिटी सभागार में कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर बैठक हुई. बैठक में कोरोना वायरस के प्रसार से बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में निर्देश दिये गये कि लखनऊ में चिह्ननित कन्टेनमेन्ट जोन की लखनऊ के मैप पर मैपिंग कर ली जाए. कान्टेक्ट ट्रेसिंग, और टेस्टिंग के कार्य के लिए आरआरटी टीम की संख्या वर्तमान में 124 से बढाकर 250 करने के निर्देश दिये गये. जिलाधिकारी ने बताया कि इन्दिरानगर, अलीगंज, चिनहट में वृहद् कन्टेनमेन्ट जोन हेतु शासनादेश के अनुसार बैरीकेडिंग का दायित्व लोक निर्माण विभाग का होगा. आलमबाग, टुड़ियागंज, सिल्बर जुबली, में वृहद् कन्टेनमेन्ट जोन में बैरिकेडिंग का दायित्व नगर निगम का होगा.

Last Updated : Apr 10, 2021, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details