लखनऊः आगामी 26 अगस्त को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का 9वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे. ये दूसरी बार है जब राष्ट्रपति बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं. इससे पहले 2017 में हुए विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने शिरकत की थी.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से काफी सावधानियां बरती जा रही हैं. समारोह में करीब 15 सौ विद्यार्थियों को उपाधि दी जाएगी. ऑफलाइन कितने गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी विद्यार्थियों को आमंत्रित करना है इसकी संख्या भी कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सभी विद्यार्थियों के सहमति फॉर्म प्राप्त होने के बाद निर्धारित की जाएगी. विद्यार्थियों को ऑनलाइन सहमति फॉर्म जमा करने के लिए 10 अगस्त तक का समय दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- ओमप्रकाश राजभर ने कहा, 'हम साथ, अखिलेश छोटे दलों को जोड़ें, एक-एक सीट को तरसेगी भाजपा'
लखनऊ में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की स्थापना साल 1996 में हुई थी. तब से अभी तक सिर्फ 8 दीक्षांत समारोह आयोजित किए जा सके हैं.
- साल 2013 में विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.