उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध निर्माणों की सूची में 5000 भवन चिह्नित, कभी भी चल सकता है 'बाबा का बुलडोजर' - lucknoe hindi news

विधानसभा चुनाव 2022 में बुल्डोजर के माध्यम से बीजेपी ने जनता को यह संदेश दिया कि सीएम योगी आदित्यनाथ माफिया और बाहुबलियों के खिलाफ सख्त हैं. अब 5000 अवैध निर्माणों पर फिर से बाबा का बुल्डोजर चलाने की तैयारी की जा रही है. काकारी से बुल्डोजर चलाने की शुरुआत कर दी गयी है.

etv bharat
5000 अवैध निर्माण

By

Published : Mar 15, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 7:33 PM IST

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के दौरान बुलडोजर बाबा के नाम से भी विख्यात हो गए. माफिया बाहुबलियों और अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों के खिलाफ पिछली विधानसभा के दौरान बुलडोजर ने कहर बरपाया था. इसी क्रम में लखनऊ विकास प्राधिकरण भी एक बार फिर कमर कस चुका है.

5000 अवैध निर्माण

बहुत जल्द अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी. राजधानी में करीब 5000 अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रवर्तन कोर्ट में केस चल रहे हैं. अधिकांश पर ध्वस्तीकरण के आदेश भी जारी किए जा रहे हैं. एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हो गई है. बुलडोजर को बहुत जल्द ही काम पर लगाया जा सकता है. शुरुआत आज काकोरी में अवैध निर्माणों को हटाने से की जा चुकी है.

5000 अवैध निर्माण

विधानसभा चुनाव 2022 में बुल्डोजर के माध्यम से बीजेपी ने जनता को यह संदेश दिया कि योगी आदित्यनाथ माफिया और बाहुबलियों के खिलाफ सख्त हैं. वह कड़ी कार्रवाई से हिचकते नहीं हैं. बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार का गठन हो जाएगा. दूसरी और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है. भारतीय जनता पार्टी की पिछली सरकार में लखनऊ में मुख्य रूप से मुख्तार अंसारी के करीब आधा दर्जन अवैध निर्माणों को धराशाई कर दिया गया था.

डालीबाग गाटा संख्या 93 पर दो मकानों के अवैध निर्माण को तोड़ा गया था. कैसरबाग में ड्रैगन मॉल का अवैध निर्माण भी मुख्तार अंसारी से ही जुड़ा हुआ था. इसके अलावा कैरियर डेंटल कॉलेज का पूर्व सांसद दाऊद का 5 मंजिला अपार्टमेंट भी लखनऊ विकास प्राधिकरण ने धराशाई कर दिया था.

यह भी पढ़ें- हिजाब विवाद: कोर्ट के फैसले का मुस्लिम धर्मगुरुओं ने किया सम्मान, कहा- हम कोर्ट पर सवाल नहीं उठाते


एलडीए की अलग-अलग प्रवर्तन अदालतों में ऐसे 5000 केस लंबित हैं. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद इस संबंध में रूपरेखा बना रहे हैं. बहुत जल्द ही अवैध निर्माणों को एक-एक कर ढहाने की कार्रवाई लखनऊ में शुरू कर दी जाएगी. पिछले दिनों इसी क्रम में 8 इमारतों को ढहाने का आदेश प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी राजीव कुमार ने किया था.

सूत्रों के अनुसार काकोरी में असद और आसिफ किंग हॉस्पिटल के पहले दुर्गागंज चौराहे पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे थे. इसे लेकर एलडीए की प्रवर्तन कोर्ट में केस भी पिछले करीब 3 साल से चल रहा था. ध्वस्तीकरण आदेश किया गया था. आज प्राधिकरण के जेई संजय जिंदल नेतृत्व में अभियंता जितेंद्र अंशुल गर्ग और विपिन राय के साथ पुलिस बल के सहयोग से इस को ध्वस्त कर दिया गया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 15, 2022, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details