लखनऊःबाबा रामदेव OBC वर्ग को लेकर एक चैनल पर विवादित टिप्पणी को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (baba ramdev viral video) हो रहा है. इस टिप्पणी के बाद बाबा रामदेव के खिलाफ सोशल मीडिया पर यूजर ने मोर्चा खोल दिया है. उनके विवादित बयान पर बॉयकॉट को लेकर अभियान चल रहा है. वहीं, यूपी कांग्रेस के नेता ने इस मामले को लेकर बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
'ओबीसी वाले ऐसी की तैसी कराएं'
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाबा रामदेव ओबीसी पर टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें बाबा 'ओबीसी वाले ऐसी की तैसी कराएं' के कहने की बात सामने आ रही है. इसके साथ ही वह खुद का गोत्र और जाति ब्राह्मण बताते हुए नजर आ रह हैं. हालांकि इस टिप्पणी के बाद बाबा रामदेव को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा. बाबा रामदेव का कहना है कि उन्होंने ओबीसी नहीं ओवैसी कहा था. लोग उसे ओबीसी समझ रहे हैं.
यूजर ने छेड़ा बॉयकॉट अभियान
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाबा रामदेव की टिप्पणी सामने आने के बाद यूजर ने बॉयकॉट रामदेव जैसे अभियान छेड़ दिया है. #बाबा_रामदेव_माफ़ी_मांगो, #ObcBoycottBabaRamdev,#BabaRamdev, #Ramdev, #OBC समेत कई अभिय़ान यूजर छेड़े हुए है. उनका कहना है कि इस मामले में बाबा रामदेव को सामने आकर माफी मांगनी चाहिए. ऐसा बयान अशोभनीय है. बाबा रामदेव के खिलाफ यूजर ने कमेंट की बारिश कर दी है. यूजर बाबा रामदेव के वीडियो अपलोड कर कमेंट कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस मामले में बाबा जब तक माफी नहीं मांगेंगे तब तक वे ट्रोल करते रहेंगे.