लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया. इसमें कई अवैध कॉलोनियां ध्वस्त की गईं. बुलडोजर से तीन बीघा की ड्रीम सिटी, तीन एकड़ की कैलाश सिटी के अवैध निर्माण ढहा दिए गए हैं.
ग्राम मौदा में अवैध रूप से विकसित की गईं काॅलोनियों पर एलडीए ने बुलडोजर चलाया. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा लखनऊ शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई जारी रखने के निर्देशों के तहत आज भी कार्रवाई की गई. प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी, विहित प्राधिकारी कमल जीत सिंह ने बताया कि मो. चांद कुरैशी, मो. नई तथा नरेंद्र तिवारी द्वारा ग्राम व पोस्ट मौदा में लगभग 3 बीघा भूमि में ड्रीम सिटी नाम से प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराए अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था. वाद में पक्ष द्वारा निर्माण के सम्बन्ध में कोई अनुमति प्रमाण-पत्र एवं प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र न प्रस्तुत किए जाने पर अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण को विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्त किये जाने का आदेश पारित किया गया था.
इसी तरह दिनेश कुमार द्वारा मोहान रोड, अमौसी बाईपास मार्ग, रामलीला समिति मैदान के पास ग्राम मौदा, लखनऊ पर कैलाश सिटी नाम से अवैध रूप से लगभग 3.0 एकड़ भूमि में प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था. वाद में पक्ष द्वारा निर्माण के सम्बन्ध में कोई स्वीकृत मानचित्र न प्रस्तुत किए जाने पर विहित न्यायालय द्वारा इसे ध्वस्त किए जाने के आदेश दिए गए. सहायक अभियंता राजेश तोमर नेतृत्व में जितेन्द्र व विपिन राय द्वारा क्षेत्र की पुलिस बल व प्राधिकरण पुलिस बल की सहायता ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.
पढ़ेंः 2024 में बुलडोजर केंद्र सरकार के नाश का प्रदेश में सबसे बड़ा कारण बनेगा: अफजाल अंसारी
विहित प्राधिकारी डीके सिंह ने बताया कि प्रवर्तन, जोन-2 के अंतर्गत जगदीश वर्मा द्वारा मौजा खुजौली (अंश), सेलीब्रेट सिटी, रायल ढाबा के सामने, निकट खुजौली मार्केट, न्यू जेल रोड, गोसाईगंज, लखनऊ में लगभग 15.00 बीघा भूमि में प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराए अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किए जाने पर एक्शन लिया गया. प्रवर्तन जोन-2 के सहायक अभियंता वीरेंद्र प्रताप मिश्र के नेतृत्व में अवर अभियंता बिजेन्द्र सिंह व संजय मिश्रा द्वारा थाना-मोहनलालगंज की पुलिस बल व प्राधिकरण पुलिस बल तथा क्षेत्रीय सुपरवाइजरों/कर्मियों की सहायता से इस अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप